अध्यापकों के सभी लंबित मामले शीघ्र होंगे हल
पंचकूला, 8 अप्रैल (हप्र)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शिक्षा मंत्री महिपाल ढ़ांडा से मिला। इस मौके पर प्रदेश प्रधान तरुण सुहाग, महासचिव राजेश शर्मा, वाइस चेयरमैन राजेश पुनिया भी उपस्थित रहे। यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अमित छाबड़ा ने बताया कि शिक्षा मंत्री को शिक्षकों की मांगें बताई गईं जिसमें वर्ष 2012 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को 1998 के सर्विस रूल अनुसार एसीपी देने बारे, उल्लास का कार्य बेरोजगार पढ़े-लिखे नौजवानों से करवाने, सरकार द्वारा 31 मई तक हर हाल में सामान्य एवं अंतर जिला स्थानांतर ड्राइव चलाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने बारे व अन्य मांगें शामिल हैं।
शिक्षा मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया की स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र ही आरंभ हो जाएगी और सरकार का प्रयास रहेगा कि सभी अध्यापकों को नजदीक का स्टेशन मिल जाए । इसके साथ-साथ अध्यापकों के सभी लंबित मामले शीघ्र ही निपटाए जायेंगे । इस अवसर पर अनिल मलिक व हरिओम भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।