अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान, पुलिस ने संभाली स्थिति
राजपुरा, 21 जनवरी (निस) : स्थानीय केंद्रीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाल लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मौजूदा अध्यक्ष अबरिंदर सिंह कंग ने बताया कि वह 1998 से गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी के अध्यक्ष हैं और उनकी मौजूदा टर्म वर्ष अप्रैल 2027 तक है। हर तीन साल बाद चुनाव होता है। उन्होंने कहा कि एसडीएम राजपुरा को गुरुद्वारा साहिब कमेटी की नई भर्ती के लिए मांगपत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के एरिया में से ही सदस्यों की भर्ती की जाए व ये सदस्य अमृतधारी होने चाहिए और इनकी संख्या 75 होनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि नए सदस्यों की भर्ती 31 मार्च तक कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भर्ती 25 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी व चुनाव करवाने की प्रक्रिया जल्दी पूरी करवाकर चुनाव प्रशासन अपनी देखरेख में करवाये। अध्यक्ष कंग ने आगे बताया कि गुरुद्वारा साहिब में माहौल उस वक्त तनावपूर्ण बन गया जब अमृतपाल सिंह और उसके साथ कई अन्य साथी आ गए। उन्होंने इस पूरी स्थिति से प्रशासन को अवगत करवा दिया है। इस संबंध में अमृतपाल सिंह से संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया कि थोड़ी देर बाद फोन करेंगे, लेकिन उनका फोन नहीं आया। खबर लिखे जाने तक भी गुरुद्वारा साहिब के आसपास पुलिस के जवान तैनात थे।