मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अधूरे सभागार का नवीनीकरण कार्य शुरू, चेयरमैन ने किया शुभारंभ

05:47 AM May 07, 2025 IST
जुलाना में मंगलवार को सभागार के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करते चेयरमैन डा संजय जांगड़ा। -हप्र

जींद (जुलाना), 6 मई (हप्र)
जुलाना कस्बे में वर्षों से अधूरे पड़े सभागार के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डाॅ. संजय जांगड़ा ने नारियल फोड़ कर इस कार्य का शुभारंभ किया। यह सभागार करीब ढाई करोड़ की लागत से तैयार होगा। इस पर पहले सवा चार करोड़ की लागत आई थी। लेकिन इसका पूरा निर्माण नहीं हो पाया था। लोगों को संबोधित करते हुए डाॅ. संजय जांगड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास नीति के तहत हर वर्ग का एक समान विकास करवा रही है। जुलाना को विकास के मामले में पिछड़ा नहीं रहने दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में सभागार का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अब फिर से इसके नवीनीकरण का काम शुरू किया गया है। कुछ समय बाद ही जुलाना कस्बे के लोगों को एक आधुनिक सभागार मिलेगा जिसमें बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। सभागार को वातानुकूल बनाया जाएगा। सभागार में 500 कुर्सियां लगाई जाएंगी, जिससे लोगों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर नपा सचिव पूजा साहू, ब्राह्मण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा, पार्षद राहुल, पार्षद संदीप, पवन सैनी, संग्राम सिंह राणा आदि
मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement