For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अधिकारियों पर भड़के विधायक उमेद पातुवास

05:10 AM Jan 28, 2025 IST
अधिकारियों पर भड़के विधायक उमेद पातुवास
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में सोमवार को अधिकारियों की मीटिंग में फटकार लगाते व वार्निंग देते विधायक उमेद पातुवास।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी (हप्र) : भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने सोमवार को कस्बा बाढड़ा के रेस्ट हाउस स्थित एसडीएम कार्यालय मे अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज विधायक ने कहा कि जो गलत काम करेगा उसे बख्सूंगा नहीं और आखिरी स्टेशन दिखाने की चेतावनी दी। अधिकारियों को कार्य प्रणाली सुधार कर जनता के काम करने की नसीहत दी जिसका विडियो भी सामने आया है।

Advertisement

बता दें कि उमेद पातुवास कस्बा बाढड़ा के एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंचे थे। जहां विधायक ने एसडीएम सुरेश दलाल की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक लेकर जमकर क्लास लगाई। बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि जनता की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें और सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाएं। इस दौरान एक विडियो सामने आया है जिसमें विधायक कह रहे हैं कि आखिरी बार बोल रहा हूं सैकेंड टाइम मैं नहीं सुनुंगा। जब आप मेरे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं तो आम जनता के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे। इसी बीच वहां बैठे अधिकारियों में से एक बोलता है कि आगे से ध्यान रखेंगे सर। उसके बाद विधायक बोल रहे हैं कि मेरा ध्यान रखने की जरूरत नहीं है जनता का ध्यान रखो। आगे वे बोल रहे हैं कि मैं इस बात से नाराज नहीं हूं की आप खड़े नहीं हुए लेकिन इससे आपके व्यवहार का पता चलता है। पांच दिन पहले भी राज्यसभा सांसद एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने बाढड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर फोन नहीं उठाने पर एसडीएम सुरेश दलाल को जमकर फटकार लगाई थी।

Advertisement

चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में सोमवार को अधिकारियों की मीटिंग में फटकार लगाते व वार्निंग देते विधायक उमेद पातुवास।-हप्र

Advertisement
Advertisement