मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अधिकारियों की लापरवाही दिल के गरीब मरीजों पर पड़ी भारी : सिहाग

07:38 AM Jul 05, 2025 IST

पंचकूला, 4 जुलाई (हप्र)पंचकूला में हेल्थ विभाग के अधिकारियों की कथित मनमानी की वजह से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड पर गरीब लोगों के दिल का इलाज बंद हो गया है । जननायक जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंचकूला जिले के गरीब लोगों का दिल का इलाज सिविल अस्पताल पंचकूला में मुफ्त में होता था। सिहाग ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले पंचकूला में आयुष्मान योजना के तहत शहर के 2 प्राइवेट अस्पतालों में होने वाला इलाज बंद हो गया था। अब केवल पंचकूला के सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में पीपीपी मोड पर मेडिट्रिन हार्ट सेंटर में इलाज होता था परंतु वो भी अफसरशाही के भेंट चढ़ गया तथा पीपीपी मोड पर य़ह कार्य करने वाली कम्पनी ने उनकी करोड़ों रुपये की बकाया राशि न मिलने पर गरीब लोगों के दिल का मुफ्त इलाज बंद कर दिया है।

Advertisement

सिहाग ने कहा कि अब जिले के सेैकड़ों गरीब लोगों को पीजीआई जाना पड़ रहा है या दूसरे अस्पतालों में महंगा इलाज करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिसकी वजह से गरीब लोगों में हाहाकार मचा हुआ है । सिहाग ने प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर और महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि पंचकूला में आयुष्मान योजना के अंतर्गत दिल के मरीज गरीब लोगों के दिल का मुफ्त इलाज का काम तुरंत शुरू करवाया जाए ।

 

Advertisement

 

Advertisement