For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अधंड़ से सोलर सिस्टम व फैक्टरी का शेड टूटा

06:00 AM Apr 19, 2025 IST
अधंड़ से सोलर सिस्टम व फैक्टरी का शेड टूटा
बरवाला में तेज अंधड़ व तूफान से टूटा सोलर सिस्टम। -निस
Advertisement

बरवाला (हिसार), 18 अप्रैल (निस)
शुक्रवार देर शाम आए तेज अंधड़ और तूफान से हिसार रोड पर नेशनल हाईवे के समीप दुनीचंद एग्रो फैक्टरी का लोहे का शेड व सोलर सिस्टम टूट कर नीचे आ गिरा। फैक्टरी में काम कर रहे लगभग 10-12 मजदूर बाल-बाल बच गए। फैक्टरी संचालक तरसेम चंद राजलीवाला ने बताया कि तेज अंधड़ व तूफान के कारण अचानक शेड नीचे आ गिरा। इस कारण सोलर सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा है। फैक्टरी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं देर शाम के समय आई बरसात व ओलों से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा। अनाज मंडी में खुले में रखी गेहूं भी भीग गई।

Advertisement

जगाधरी में बिजली गुल होने से कई इलाकों में ब्लैक आउट
जगाधरी ( हप्र ) : शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे जगाधरी, बुडिया, दादूपुर, बीकेडी रोड आदि इलाकों में करीब आधे घंटे तक तेज हवा चलती रही। कई‌ मकानों के शीशे चटक गए। कई जगह पॉपुलर के पेड़ टूट गए। इतना ही नहीं खेतों में पड़ा गेहूं भी बिखर गया। अंधड़ से आम की खेती करने वालों की चिंताएं बढ़ गईं। किसान किशन सिंह व मोहन का कहना है कि इससे आम के कोहरा को नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि पहले ही मार्च में अत्यधिक गर्मी होने के कारण आम का बूर खराब हो गया था। वहीं अंधड़ से जगाधरी, बुडिया, दादुपुर आदि इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement