For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अदालत के आदेश के बाद सड़क पर बनाई चारदिवारी

04:27 AM Jun 20, 2025 IST
अदालत के आदेश के बाद सड़क पर बनाई चारदिवारी
भिवानी के तोशाम-हिसार रोड पर बनाई चारदिवारी से बचकर निकलने का प्रयास करते वाहन चालक। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 जून (हप्र)
अदालत के आदेशों पर बुधवार को लोकनिर्माण विभाग के हिसार तोशाम मार्ग पर कब्जा लेने वाले वाले राजेंद्र जैन ने आमजन की समस्या को देखते हुए रास्ता खोल दिया है। उल्लेखनीय है कि 4 वर्ष पहले राजेंद्र जैन ने तोशाम न्यायालय में एक अपील दायर की गई थी और बताया कि कि उसकी जगह पर लोकनिर्माण विभाग का कब्जा है। जिसको लेकर क़रीबन डेढ़ वर्ष पहले न्यायालय ने राजेन्द्र जैन के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने उच्च न्यायालय में अपील की। जिसके बाद राजेन्द्र जैन ने दोबारा कब्जा दिलवाने के लिए अपील दायर की। अपील का फैसला सुनाते हुए न्यायालय ने क़रीबन एक माह पहले कब्जा दिलवाने वारंट जारी किए। जिसके चलते 18 जून को कब्जा कार्रवाई कर कब्जा दिलवाया गया। इसको लेकर तोशाम-िसार मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसके चलते वाहनों को हांसी मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय के आगे होते हुए निकलना पड रहा था। आमजन की समस्या को देखते हुए राजेन्द्र ने क़रीबन 30 घंटे बाद मार्ग से कब्जा हटा लिया। राजेंद्र जैन ने बताया कि कब्जा लेने के बाद तोशाम हिसार का मुख्य रास्ता बंद हो गया था। आमजन की दिक्कत को देखते हुए रास्ते से कब्जा हटा लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement