For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने किया होडल अनाज मंडी का दौरा

04:00 AM Apr 06, 2025 IST
अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने किया होडल अनाज मंडी का दौरा
होडल अनाज मंड़ी का दौरा करते अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, डीसी हरीश कुमार वशिष्ठ व अन्य। -निस
Advertisement
होडल, 5 अप्रैल (निस)
Advertisement

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने शनिवार को बाबरी मोड़ पर स्थित अनाज मंडी होडल का दौरा किया। इस दौरान डीसी पलवल हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम होडल बलिना व मार्केट कमेटी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। सुधीर राजपाल ने अनाज मंडी में किसानों, मजदूरों व आढ़तियों से बातचीत की। मंडी में स्थित किसानों ने बताया कि मंडी में गेहूं का उठान नहीं हो पाने के कारण उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंडी में जगह न होने से उनका गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। जिस कारण से जरा-सी बरसात होने पर उनके गेहूं के भीग जाने से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं मंडी में घूमने वाले आवारा जानवरों के कारण भी उनको अपने गेहूं की सुरक्षा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि अनाज मंडी होडल में आज दौरे के दौरान उनको गई खामियां मिली है। इनको वह दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement