अतिथि अध्यापिका राजरानी की याद में किया यज्ञ
फरीदाबाद, 7 सितंबर (हप्र)
जिले के अतिथि अध्यापकों ने मंगलवार को सेक्टर-3 स्वास्तिक गार्डन में दिवंगत अतिथि अध्यापिका राजरानी की याद में यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सनद हो कि 7 सितम्बर 2008 को रोहतक के सर छोटूराम स्टेडियम में हजारों अतिथि अध्यापक अपनी नियमित की मांग को लेकर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान पुलिस प्रशासन ने अतिथि अध्यापकों पर लाठियां और गोली बरसानी शुरू कर दी। जिस कारण से राजरानी की मृत्यु हो गयी थी। तब से अतिथि अध्यापक 7 सितम्बर को शहीदी दिवस के रूप में मना राजरानी को याद करते हैं।
आज इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी अध्यापक संगठनों ने अतिथि अध्यापकों के प्रति सहानुभुति प्रकट कर हरियाणा सरकार से अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग की। इस मौके पर जिला प्रधान रघु वत्स ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला उपप्रधान विजयपाल नरवाल, महासचिव भागीरथ शास्त्री, ललित शर्मा, सुन्दर भड़ाना, वीरेन्द कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।