जींद, 9 जनवरी (हप्र) व्यापार मंडल जींद शहर में अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए खुद आगे आया है। इसके अलावा व्यापार मंडल जींद 10 के सिक्कों को प्रचलन में लाएगा। यह फैसले बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल की आम सभा की बैठक में लिए गए। बैठक में कहा गया कि व्यापारी कल्याण कोष की राशि बढ़ाई जाएगी, ताकि आगजनी होने पर अपने स्तर पर व्यापारी की तत्काल मदद की जा सके। जींद मे ऑनलाइन मार्केटिंग रोकने बारे जागरूकता फैलाने, बाजारों में फायर उपकरण व कैमरे लगाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित सिटी एसएचओ ने साइबर फ्राड से बचने के तरीके बताए।25 संगठनों के प्रतिनिधियों ने की चर्चाजींद शहरी प्रधान अनिल अग्रवाल, जिला प्रधान ऋषभ जैन एवं सरंक्षक ओमप्रकाश भारद्वाज की अध्यक्षता में जींद की अग्रवाल धर्मशाला में हुई इस बैठक में व्यापार मंडल जींद से जुड़े 25 संगठनों के प्रतिनिधियों ने व्यापारी हित से जुड़े दूसरे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक का संचालन व्यापार मंडल के प्रवक्ता राजू लखीना,सुनील वशिष्ठ एवं मनोज अरोड़ा ने किया। व्यापार मंडल के वरिष्ठ उप प्रधान अशोक गुलाटी,सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान सतीश भारद्वाज,मेन बाजार से योगेश गुप्ता,सब्जी मंडी से रवि गुम्बर,तांगा चौंक प्रधान अमर अरोड़ा, शू एसोसिएशन से बलराज गर्ग, गाँधी गली से सुनील रोहिल्ला, मेन बाजार से घनश्याम शर्मा, पालिका बाजार से नीरज जिंदल एवं दिवानखाना मार्किट प्रधान नरसी यादव ने अतिक्रमण व ऑनलाइन मार्किटिंग से हो रहे नुकसान बारे अपने विचार रखे।