अठगामा खाप ने हर्ष फायरिंग पर लगाई रोक, अभियान चलेगा
चरखी दादरी, 15 दिसंबर (हप्र)
सर्वजातीय अठगामा खाप ने शादी या किसी भी अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग पर पूर्णतया रोक लगाने का फैसला लिया है। साथ ही किसी समारोह में कोई व्यक्ति हथियार शस्त्र लेकर जाता है तो उसके खिलाफ पंचायत द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस को अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा खाप द्वारा नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ सामाजिक कुरुतियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया।
अठगामा खाप घसौला की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गांव घसौला के पंचायत भवन में प्रधान रणवीर पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पंचायत में समाज हित के लिए सामाजिक कुरीतियों को दूर करने सहित कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें युवाओं को नशे से दूर रखने, विवाह शादियों व समारोह में हथियार व शस्त्र ले जाने व प्रयोग करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं खाप ने किसान आंदोलन व उनकी मांगों का पूर्ण समर्थन करने का फैसला लिया है।
बैठक में उप प्रधान सत्यवीर गोठड़ा, सचिव करतार सिंह संतोखपुरा, कोषाध्यक्ष राजबीर बलकरा, सह सचिव आजाद खेड़ी सनवाल, पूर्व सरपंच सोमबीर बलकरा, खाप संरक्षक धर्मपाल महराणा, बलबीर बलकरा, रामवीर संतोखपुरा, राजेश गोठड़ा, इन्द्रजीत, राम कुमार व बबलू महराणा इत्यादि उपस्थित रहे।