चरखी दादरी, 23 फरवरी (हप्र)सर्वजातीय अठगामा खाप घसोला की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को खाप प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता में गोठड़ा और संतोखपुरा गांव में आयोजित हुई। बैठक में लव मैरिज को माता-पिता की सहमति के बिना न करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई और इस फैसले के लिए ग्रामीणों से समर्थन मांगा गया।खाप ने ग्रामीणों से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया। इसके साथ ही नशामुक्ति अभियान को आगे बढ़ाने, गांवों में डीजे न बजाने, और शादियों व अन्य कार्यक्रमों में फिजूलखर्ची रोकने को लेकर सुझाव लिए गए।बैठक में खाप उपप्रधान सत्यवीर शर्मा, कोषाध्यक्ष राजबीर, सचिव करतार सिंह, राजीव यादव (रामनगर), बबलू महराणा, जिले सिंह (पातुवास), राज सिंह, रामप्रकाश सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।