अटेली में 6331 मतदाता नये चेयरमैन व पार्षदों को चुनेंगे
04:49 AM Jan 07, 2025 IST
मंडी अटेली, 7 जनवरी (निस)
अटेली नगरपालिका चुनाव के लिए सोमवार को मतदाता सूची जारी कर दी गई। कस्बे के कुल 12 वार्डों में अब 6331 मतदाता नये चेयरमैन व पार्षदों को चुनेंगे। इससे पहले, 17 दिसंबर को ड्राफ्ट जारी किया गया था, जिसमें 4564 मतदाता थे। मतदाता सूची के निर्धारित आपत्ति व दावे के बाद नई सूची प्रशासन की ओर से जारी की गई है। एक सप्ताह पूर्व नपा के प्रधान पद ड्रा सामान्य वर्ग के लिए हो चुका है। अब राज्य चुनाव आयोग की चुनाव घोषणा का इंतजार है। प्रधान पद के लिए संभावित प्रत्याशियों ने नववर्ष के शुभारंभ पर कस्बे में पोस्टर व दूसरे तरीकों से लोगों से मिलने-जुलने का प्रचार शुरू कर दिया है। स्थानीय विधायक व मंत्री आरती सिंह राव के अटेली स्थित कार्यालय में भावी प्रत्याशियों ने हाजिरी लगाने केे साथ लॉबिंग तेज कर दी है। इससे पहले बीसी बी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने पर कस्बे में वार्ड 10 बीसी बी महिला के रिजर्व किया गया। बीसी ए व अनुसूचित जाित के लिए एक साल पूर्व पहले ड्रा के तहत आरक्षित हो गये थे। अटेली नपा के कुल 12 वार्डों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के चलते विभिन्न श्रेणियों में 4 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
अटेली नगरपालिका चुनाव के लिए सोमवार को मतदाता सूची जारी कर दी गई। कस्बे के कुल 12 वार्डों में अब 6331 मतदाता नये चेयरमैन व पार्षदों को चुनेंगे। इससे पहले, 17 दिसंबर को ड्राफ्ट जारी किया गया था, जिसमें 4564 मतदाता थे। मतदाता सूची के निर्धारित आपत्ति व दावे के बाद नई सूची प्रशासन की ओर से जारी की गई है। एक सप्ताह पूर्व नपा के प्रधान पद ड्रा सामान्य वर्ग के लिए हो चुका है। अब राज्य चुनाव आयोग की चुनाव घोषणा का इंतजार है। प्रधान पद के लिए संभावित प्रत्याशियों ने नववर्ष के शुभारंभ पर कस्बे में पोस्टर व दूसरे तरीकों से लोगों से मिलने-जुलने का प्रचार शुरू कर दिया है। स्थानीय विधायक व मंत्री आरती सिंह राव के अटेली स्थित कार्यालय में भावी प्रत्याशियों ने हाजिरी लगाने केे साथ लॉबिंग तेज कर दी है। इससे पहले बीसी बी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पहली बार 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने पर कस्बे में वार्ड 10 बीसी बी महिला के रिजर्व किया गया। बीसी ए व अनुसूचित जाित के लिए एक साल पूर्व पहले ड्रा के तहत आरक्षित हो गये थे। अटेली नपा के कुल 12 वार्डों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के चलते विभिन्न श्रेणियों में 4 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement