नारनौल, 14 जून (निस)जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर शशिबाला व जिला योग कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सतीश कुमार के मार्गदर्शन मे पिछले तीन दिन से चल रहे योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को विधिवत समापन राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली मंडी के प्रांगण में किया गया। शिविर के तीसरे दिन अटेली के खंड राजस्व अधिकारी व जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिविर में उपस्थित रहे।इस अवसर पर अटेली खंड राजस्व अधिकारी दलबीर दुग्गल, जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार व आयुष विभाग की चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। शिविर जिला उपायुक्त डॉ विवेक भारती के दिशा निर्देशन मे लगाया गया।