अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद
05:00 AM May 02, 2025 IST
अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा की ओर जाने वाली सड़क पर बनी एकीकृत चेक-पोस्ट। बृहस्पतिवार को बार्डर पूरा बंद कर दिया गया।
-प्रेट्र
नयी दिल्ली, 1 मई (एजेंसी)
पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा अल्पकालिक वीजा वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच अटारी-वाघा सीमा पारगमन स्थल को बृहस्पतिवार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसे सीमा पार करने के लिए एक सप्ताह तक चली लोगों की भारी आवाजाही के बाद बंद किया गया है। दो सूत्रों ने पुष्टि की है कि अटारी-वाघा सीमा पारगमन स्थल अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तथा बृहस्पतिवार को दोनों देशों से कोई भी व्यक्ति सीमा पार कर दूसरे देश में नहीं गया। केंद्र ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों (जिनमें अधिकतर पर्यटक थे) की हत्या के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को ‘भारत छोड़ने’ का आदेश
दिया था।
Advertisement
Advertisement