अटल मजदूर कैंटीन ढांड के सदस्य सम्मानित
कैथल (हप्र) : हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और मार्केट कमेटी ढांड के सहयोग से अटल मजदूर कैंटीन का संचालन किया जा रहा है, जिसमें मजदूर व किसानों के लिए मात्र 10 रुपए में भरपेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। आज ढांड में चल रही कैंटीन में सदस्यों को अच्छा और सात्विक भोजन बनाने के लिए श्रीकृष्ण कृपा सेवा सेवा ढांड के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सम्मानित किया। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने उनकी कैंटीन में भोजन भी ग्रहण किया। आजीविका मिशन के खंड संयोजक जयवीर सिंह के साथ श्रीकृष्ण कृपा सेवा ट्रस्ट पदाधिकारी मौजूद रहे। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पहल सिंह गौरसी ने कहा कि अटल मजदूर कैंटीन स्कीम हरियाणा सरकार का सराहनीय कदम है। मौके पर रमेश मैहला, सुशील गोयल, रमेश सैनी, पहल सिंह, जयवीर सिंह, धर्मपाल, रीना देवी, सुलोचना देवी, शीला रानी, बथेरी देवी, शीला देवी, परमजीत, दया रानी आदि मौजूद रहे।