मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी के साथ रहे तिलक राज के पुत्र संजीव बग्गा को मिला सम्मान

04:10 AM Mar 11, 2025 IST
यमुनानगर के तिलक राज के पुत्र संजीव बग्गा को सम्मानित करते भाजपाई । -हप्र

यमुनानगर, 10 मार्च (हप्र)
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत केंद्र द्वारा घोषित भाजपा शासित सभी राज्य सरकारों से कहा गया है कि वाजपेयी अपने जीवन काल में जिस कार्यकर्ता या व्यक्ति के कभी भी निवास पर गए हो उनका रिकॉर्ड इकट्ठा करके परिवार के मुखिया या उनके पिरजनों को शॉल देकर सम्मानित किया जाए।

Advertisement

सुशासन दिवस पर पुराने जनसंघी रहे तिलक राज बग्गा के पुत्र संजीव बग्गा के निवास स्थान प्रह्लादपुरी कॉलोनी में पार्टी उनके घर में सम्मानित किया गया। तिलक राज बग्गा जनसंघ, जनता पार्टी और भाजपा में काफी साल विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं देते रहे। इस मौके पर संजीव बग्गा ने बताया कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि पार्टी ने इतने सालों बाद भी उनके परिवार को भुलाया नहीं। भाजपा ही अपने पुराने कार्यकर्ताओं और परिजनों का ख्याल व ध्यान रखती है।

इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, राम नारायण कश्यप, अजय वर्मा, विक्रम राणा, संदीप धीमान, शुभम व दीपा राणा गोलनी व संजीव बग्गा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News