मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अजा आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने मुक्तसर जिले का किया दौरा

04:09 AM Jun 30, 2025 IST
dainik logo

बठिंडा (निस) : अनुसूचित जाति के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने आज श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव दोदा में आयोजित एक जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य लोगों को डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के जीवन और संघर्ष के साथ-साथ पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की कार्यप्रणाली, भारतीय संविधान और देश के कानूनों में गरीब, शोषित, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के अधिकारों, हकों और सामाजिक सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। इस अवसर पर चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बाबा साहेब की सोच को निरंतर कायम रखते हुए समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अन्य के अलावा आयोग के सदस्य गुरप्रीत सिंह इत्तांवाली, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर सुरिंदर सिंह ढिल्लों, एसडीएम जसपाल सिंह बराड़ व अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement