इंफाल, 3 जनवरी (एजेंसी)पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को यहां राजभवन में एक समारोह के दौरान मणिपुर के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी. कृष्णकुमार ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह की मौजूदगी में भल्ला को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। भल्ला ने मणिपुर राइफल्स के जवानों द्वारा दी गई सलामी गारद का निरीक्षण किया। पूर्व केंद्रीय गृह सचिव ने ऐसे समय में राज्यपाल के रूप में शपथ ली है जब मणिपुर में पिछले वर्ष मई से मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच समय-समय पर जातीय हिंसा हो रही है।सिंह ने कहा, ‘इस कठिन समय में एक बुद्धिमान और सक्षम व्यक्ति को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त करना यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार मणिपुर की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर है।’ सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह सचिव रह चुके भल्ला ने पिछले वर्ष अगस्त में अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था। वह असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अब तक मणिपुर का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।