अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी में होनहार विद्यार्थी सम्मानित
फतेहाबाद, 1 जनवरी (हप्र) : स्थानीय स्कॉलर्स कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। आईआईटी जोधपुर में दाखिला मिलने पर राधिका निझारा, हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की तनु कागरा, कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के मयंक वासुदेव तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रूपाली नारंग सहित 10 छात्र-छात्राओं को विशेष उपलब्धि हासिल करने पर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से सम्मानित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने उपस्थित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की सराहना की। विद्यालय के संरक्षक बनवारी लाल तनेजा ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि समर्पण और अनुशासन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। स्कूल के डायरेक्टर शैलेन भास्कर ने बताया कि किस तरह विद्यालय ने कठिन समय में भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दिया। कार्यक्रम में डॉ अंशुल सहगल, जसवंत कांगड़ा, अंशुल तनेजा, ओ.पी. बिश्नोई, राजेंद्र बिश्नोई, गुलाब सिंह सूंडा, डॉ रीना नागपाल, विनय गुप्ता, विनोद काकड़, सुनील ढाका, परीक्षित बिश्नोई, सतीश वर्मा, सतीश बिश्नोई, सुभाष ताखर सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा