मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अघोषित बिजली कट और पानी की कमी ने किया बेहाल : शर्मा

04:17 AM May 06, 2025 IST
सिरसा, 5 मई (हप्र)हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने सिरसा की बदहाल व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ढिलाई की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सिरसा में अघोषित बिजली कटों के कारण लोग दोहरी परेशानी झेल रहे हैं। भीषण गर्मी में लोग वैसे ही परेशान है, ऊपर से बिजली कटों के कारण पेयजल आपूर्ति भी गड़बड़ा गई है।

Advertisement

राजकुमार शर्मा ने कहा कि शहर में नहरी पानी की आपूर्ति का दावा किया जाता है लेकिन लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा। लोग एक-एक हजार रुपये का टैंकर खरीदकर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट की वजह से पूरा शहर खोद डाला गया है। जबकि पहले एक टुकड़े में पाइप बिछाने के बाद फिर दूसरे टुकड़े में पाइप बिछाई जानी चाहिए थी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news