For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अग्रोहा टीले की खुदाई में मिल सकता है महाराजा अग्रसेन का खजाना : गर्ग

06:00 AM Apr 06, 2025 IST
अग्रोहा टीले की खुदाई में मिल सकता है महाराजा अग्रसेन का खजाना   गर्ग
हिसार में शनिवार को अग्रोहा टीले का निरीक्षण करते बजरंग गर्ग। -हप्र
Advertisement

हिसार, 5 अप्रैल (हप्र)
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा में हुई। मीटिंग के बाद बजरंग गर्ग ने अग्रोहा प्राचीन टीले पर खुदाई के काम का निरीक्षण किया और भारतीय पुरातत्व विभाग चंडीगढ़ सर्कल के उपनिदेशक डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बनानी भट्टाचार्य व डॉ. अंकित प्रधान से टीलें की खुदाई की जानकारी ली जिन्होंने बताया कि खुदाई 6 फूट तक हो चुकी है। बजरंग गर्ग ने टीले की खुदाई का निरीक्षण करने पर कहा कि अग्रोहा प्राचीन टीला जो पहले 125 एकड़ में महाराजा अग्रसेन का महल होता था। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की राजधानी भी थी। अग्रोहा टीले से महाराजा अग्रसेन की यादें जुड़ी हुई हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा टीले की पहले 1937-38 व 1978 से 1981 तक 2 बार सरकार ने खुदाई करवाई थी। उस समय भी भारी मात्रा में कीमती साम्रगी निकली थी। जिसमें सिक्के, पत्थर की मूर्तियां, मुहरें, बर्तन, लोहे, तांबे के उपकरण व कई लेयर की ईंटों की अनेकों दीवारें आदि निकली थीं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा टीले में इतिहास का भंडार दबा हुआ है जबकि प्राकृतिक आपदा के कारण महाराजा अग्रसेन का महल दब गया था और इस टीले की खुदाई में महाराजा अग्रसेन का खजाना मिल सकता। अग्रोहा टीले की खुदाई से क्षेत्र के विकास को नया आयाम मिलेगा। मौके पर पवन गर्ग, अनिल सिंगला, एनके गोयल, ईश्वर गोयल, ईश्वर असरावा, रवि सिंगला, प्रेम गोयल, महेश अग्रवाल मथुरा, अखिल गर्ग , संदीप सिंह, हरीश शर्मा, महेंद्र शर्मा, सुनील कुमार व विष्णु कुमार मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement