अग्रवाल समाज के इतिहास व संस्कृति को संरक्षित करने के लिए होगा अग्रमठ सृजन उत्सव : गर्ग
जींद, 3 मार्च (हप्र)
अग्रवाल समाज के इतिहास और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए 18 मई को चंडीगढ़ में अग्रमठ सृजन उत्सव होगा। इस उत्सव की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं अग्रवाल सेवा संगठन पंचकूला के अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने गांधी नगर कॉलोनी में समाज के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। वरिष्ठ नेता महावीर गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में सुरेश गर्ग ने कहा कि पंचकूला में ऐतिहासिक अग्रमठ बनाया जाना प्रस्तावित है।
इसी को लेकर 18 मई को पूरे देश से अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक चंडीगढ़ में बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि यह सृजन उत्सव अग्रवाल समाज की संस्कृति और इतिहास को संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। बैठक में समाज के उत्थान, नई योजनाओं, युवा पीढ़ी की भागीदारी और समाज के संगठन को और मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। सभी पदाधिकारियों ने उत्सव की सफलता के लिए अपने-अपने सुझाव दिए और एकजुट होकर इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। इस बैठक में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, रजत सिंगला, गोविन्द गुप्ता सहित समाज के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।