For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अग्रवाल सभा टोहाना की नयी कार्यकारिणी गठित

04:54 AM May 21, 2025 IST
अग्रवाल सभा टोहाना की नयी कार्यकारिणी गठित
टोहाना के सिम्बलवाला रोड़ पर स्थित अग्रवाल सभा के कार्यालय में उपस्थित अग्रवाल सभा के सदस्य। -निस
Advertisement
टोहाना, 20 मई (निस)शहर की सिंबलवाला रोड पर स्थित कार्यालय में अग्रवाल सभा टोहाना की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नवनिर्वाचित प्रधान सुरेन्द्र काला ने नयी कार्यकारिणी का गठन किया। नवगठित कार्यकारिणी में टेकचंद मोदी व प्रवीण चौधरी को वरिष्ठ संरक्षक, चुड़ियाराम गोयल, कृष्ण बंसल, डा. आई.जे. अग्रवाल व दया प्रकाश को संरक्षक, जीवन बंसल को कार्यकारी प्रधान एवं मंच संचालक बनाया। सुशील जैन, प्रवीण जैन, कौर सिंगला, पवन बंसल, रमेश गर्ग को उपप्रधान, सुरेश सिंगला को सचिव, अनिल कुमार को कोषाध्यक्ष, विनोद सिंगला को सह कोषाध्यक्ष, निशांत जैन, महादेव सिंगला व सतपाल सिंगला को लीगल एडवाइजर बनाया गया है। प्रधान सुरेन्द्र काला ने बताया कि इसके अलावा मेडिकल एडवाइजर, पंचायत विंग, विज्ञापन सलाहकार, प्रैस प्रवक्ता, सलाहकार, वरिष्ठ सदस्य के पदों पर भी नियुक्तियां की गई है।
Advertisement

Advertisement
Advertisement