टोहाना, 20 मई (निस)शहर की सिंबलवाला रोड पर स्थित कार्यालय में अग्रवाल सभा टोहाना की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नवनिर्वाचित प्रधान सुरेन्द्र काला ने नयी कार्यकारिणी का गठन किया। नवगठित कार्यकारिणी में टेकचंद मोदी व प्रवीण चौधरी को वरिष्ठ संरक्षक, चुड़ियाराम गोयल, कृष्ण बंसल, डा. आई.जे. अग्रवाल व दया प्रकाश को संरक्षक, जीवन बंसल को कार्यकारी प्रधान एवं मंच संचालक बनाया। सुशील जैन, प्रवीण जैन, कौर सिंगला, पवन बंसल, रमेश गर्ग को उपप्रधान, सुरेश सिंगला को सचिव, अनिल कुमार को कोषाध्यक्ष, विनोद सिंगला को सह कोषाध्यक्ष, निशांत जैन, महादेव सिंगला व सतपाल सिंगला को लीगल एडवाइजर बनाया गया है। प्रधान सुरेन्द्र काला ने बताया कि इसके अलावा मेडिकल एडवाइजर, पंचायत विंग, विज्ञापन सलाहकार, प्रैस प्रवक्ता, सलाहकार, वरिष्ठ सदस्य के पदों पर भी नियुक्तियां की गई है।