मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अग्रवाल युवक-युवती राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन कल करनाल में : गर्ग

04:10 AM Mar 22, 2025 IST
बजरंग गर्ग
हिसार, 21 मार्च (हप्र)वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में करनाल में 23 मार्च 2025 को होने वाले अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर विचार किया गया। गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए अब तक 640 युवक-युवतियों के आवेदन आ चुके हैं और 23 मार्च को रिश्ते करवाने के लिए युवक-युवतियों के फार्म भरवाने के लिए मौके पर भी तीन ऑफिस बनाएं गए हैं ताकि देश के कोने-कोने से आने वाले युवक-युवतियां परिचय सम्मेलन में भाग ले सकें।

Advertisement

बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से युवक-युवतियों को एक ही मंच पर मन चाहा वर-वधू मिलने में आसानी होती है और फिजूल खर्चों पर भी अंकुश लगता है। परिचय सम्मेलन से पहले 6500 से ज्यादा रिश्ते व शादियां हो चुकी हैं। इसके साथ-साथ जरूरतमंद अनेक परिवारों का युवा अग्रवाल संगठन द्वारा फ्री शादियां भी करवाई जा चुकी हैं। बजरंग गर्ग ने वैश्य समाज से अपील की है की वह विवाह-शादियों में जरूरत के हिसाब से खर्च करे और शादी कार्ड व्हाट्सएप के माध्यम से भेजकर और फोन करके शादी में आने का निमंत्रण दे ताकि समय के साथ-साथ फिजूल खर्च पर अंकुश लग सके।

हिसार में अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए। -हप्र

Advertisement

 

Advertisement