For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अग्निवीरों को नौकरियों में देंगे प्राथमिकता : नायब सैनी

10:40 AM Aug 12, 2024 IST
अग्निवीरों को नौकरियों में देंगे प्राथमिकता   नायब सैनी
रेवाड़ी में रविवार को हाफ मैराथन में धावकों का अभिवादन स्वीकार करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। -हप्र

तरुण जैन/हप्र
रेवाड़ी, 11 अगस्त
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैराथन व राहगीरी कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव के साथ ही स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रेरणादायक होते हैं। उन्होंने कहा कि एक दौड़-देश के नाम थीम के साथ हाफ मैराथन स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम जैसे वीर शहीदों के गौरवशाली व्यक्तित्व को समर्पित है। वे रविवार को रेवाड़ी हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने हॉफ मैराथन में हजारों की संख्या में मौजूद धावकों के साथ दौड़ भी लगाई। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों पर स्थापित वीर सपूतों की प्रतिमाओं के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन भी किया। इस अवसर पर लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मैराथन को झंडी दिखाने के बाद में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस स्टेडियम में शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाड़ी जिला वीरों की भूमि है और वे विश्वास दिलाते हैं कि अग्निवीरों को सेवा बाद वापस आने पर प्राथमिकता से रोजगार के अवसर मुहैया कराये जाएंगे। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुख्यमंत्री हाथ में तिरंगा लेकर स्टेडियम से अभय सिंह चौक, पं. भगवत दयाल शर्मा चौक से होते हुए राव तुलाराम स्टेडियम पहुंचे। समारोह में पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव, पूर्व मंत्री विक्रम सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, पीपीपी के को-ऑर्डिनेटर डा. सतीश खोला, सुनील मूसेपुर, अभिमन्यु यादव, जिप चेयरमैन मनोज यादव, नप चेयरपर्सन पूनम यादव, प्रीतम चौहान, हुकम चंद यादव, पंकज नैन, आईजी राजेंद्र सिंह, डीसी अभिषेक मीणा, एसपी गौरव राजपुरोहित, एडीसी अनुपमा अंजलि मौजूद थे। 21 किलोमीटर हॉफ मैराथन के महिला वर्ग में सोनिका, उजाला, अंकिता, निशा व भागीरथी तथा पुरुष वर्ग में अक्षय, नूर हसन, रोहित वर्मा, तनुज ठाकुर व ज्ञान बाबू ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। मैराथन के विजेताओं को डा. बनवारी लाल ने पुरस्कृत किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement