मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अखिलेश ने भाजपा को बताया ‘भू-माफिया पार्टी’

05:00 AM Apr 21, 2025 IST
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को प्रयागराज में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए।-प्रेट्र
प्रयागराज, 20 अप्रैल (एजेंसी)समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को ‘भू-माफिया पार्टी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि वह वक्फ (संशोधन) कानून के जरिये माफिया की तरह जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है। यादव ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों में ‘पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) राज्य से भाजपा को उखाड़ फेंकेगा।’ जब उनसे इंडिया गठबंधन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दोहराया, ‘इंडिया गठबंधन है और रहेगा।’

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा वक्फ संशोधन कानून लेकर आई है ताकि वह जमीन छीन सके। जहां भी उन्हें जमीन दिखती है, वे उस पर कब्जा कर लेते हैं।’ यादव ने सत्तारूढ़ पार्टी पर नोटबंदी और जीएसटी के जरिये लोगों का पैसा छीनने और आरक्षण के अधिकार को कम करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के संबंध में भाजपा की कार्यप्रणाली की भी आलोचना की और वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो ‘कुप्रबंधन’ की जांच कराई जाएगी। सपा प्रमुख ने दावा किया कि सरकार ने घटना के दौरान हताहतों की संख्या और वित्तीय लाभ के बारे में गलत आंकड़े दिए। सपा प्रमुख ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर सोशल मीडिया मंच पर स्वयं द्वारा दिए गए सुझावों को एक पुस्तिका के रूप में पत्रकारों को उपलब्ध कराया। साथ ही 2013 में हुए प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर हार्वर्ड विश्वविद्यालय की अध्ययन रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई।

Advertisement
Advertisement