मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंबेडकर चौक के सौंदर्यीकरण का काम शुरू

05:57 AM Jun 30, 2025 IST
बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ क्षेत्रवासियों से करवाते विधायक मूलचंद शर्मा। -निस

बल्लभगढ़, 29 जून (निस)
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के अनुसार आज पूरा देश चल रहा है। बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर 11 लाख रुपए के कार्यों का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया जिससे अंबेडकर प्रतिमा के आसपास पत्थर लगाया जाएगा। साथ ही अन्य कार्य किए जाएंगे ताकि अंबेडकर चौक की सुंदरता और बढ़ सके।
इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि अंबेडकर चौक से लेकर नेशनल हाईवे मधुरा रोड तक स्मार्ट रोड बनाने का कार्य किया जाएगा। जिसमें आसपास पर फुटपाथ बनाए जाएंगे, बढ़िया लाइटें लगाई जाएगी ताकि बाहर से आने वाले लोगों के लिए बल्लभगढ़ एक अच्छा अनुभव बन सके। विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक स्थित मार्केट एसोसिएशन, डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशन सोसायटी बल्लभगढ़ और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना।
इस मौके पर पार्षद मुकेश डागर, पार्षद महेश गोयल, पार्षद सोनू वैष्णव, मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, मनोज गोयल, भवानी प्रसाद, सुंदर आजाद, महेश मित्तल, राजू गोयल, मास्टर जय प्रकाश, सुरेंद्र तंवर, सुरेंद्र दुआ, कन्हैयालाल, बिट्टू पंजाबी, ओपी कर्दम, सुनील शास्त्री, सुषमा यादव आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement