For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंबेडकर के योगदान को कांग्रेस ने किया नजरअंदाज : मोदी

05:00 AM Dec 26, 2024 IST
अंबेडकर के योगदान को कांग्रेस ने किया नजरअंदाज   मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। साथ हैं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और जेपी नड्डा। -मुकेश अग्रवाल
Advertisement

खजुराहो, 25 दिसंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश में ‘केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना’ की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश में जल संसाधनों के विकास में डॉ. बीआर अंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज किया।
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी अंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर विवाद और कांग्रेस के देशव्यापी विरोध के बीच आई है। मोदी ने कहा, ‘अंबेडकर की दूरदर्शिता और सोच ने देश के जल संसाधनों को मजबूत करने, उनके प्रबंधन और बांध निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बाबा साहेब ने प्रमुख नदी घाटी परियोजनाओं के विकास और केंद्रीय जल आयोग के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जल संरक्षण की बढ़ती जरूरतों पर कभी ध्यान नहीं दिया और जल संरक्षणवादी के रूप में अंबेडकर के प्रयासों को कभी मान्यता नहीं दी।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती जल सुरक्षा है। केवल वही देश और क्षेत्र आगे बढ़ेंगे, जिनके पास उचित प्रबंधन के साथ पर्याप्त जल संसाधन होंगे।
प्रधानमंत्री ने राज्य के खंडवा जिला स्थित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअल उद्घाटन भी किया और दौधन सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखी। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्रमशः बेतवा और केन नदियों के पानी से भरे दो कलश मोदी को सौंपे, जिन्होंने इसे नदी जोड़ने के काम की शुरुआत के लिए परियोजना के एक मॉडल पर डाला। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन-बेतवा नदी को जोड़ने से बुंदेलखंड क्षेत्र में समृद्धि और खुशहाली के नये द्वार खुलेंगे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर उनकी स्मृति में एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement