For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंबाला तक पंचकूला के लिए बनेगा नया नेशनल हाईवे

04:09 AM Apr 08, 2025 IST
अंबाला तक पंचकूला के लिए बनेगा नया नेशनल हाईवे
हरियाणा के परिवहन, बिजली व श्रम मंत्री अनिल विज -file
Advertisement

चंडीगढ़, 7 अप्रैल (ट्रिन्यू)
अंबाला से पंचकूला तक और भी बेहतर रोड कनेक्विटी होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने अंबाला के बलदेव नगर से पंचकूला के खटौली गांव को जोड़ने के लिए नया नेशनल हाईवे बनाने की मंजूरी दी है। अंबाला की सड़क परियोजनाओं को लेकर बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

Advertisement

विज की मांग को स्वीकार करते हुए केंद्रीय मंत्री ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। विज ने सोमवार को बताया कि अंबाला में तैयार किए गए डोमेस्टिक एयरपोर्ट के सामने अंबाला-साहा सड़क को इंदिरा चौक से जीटी रोड जग्गी सिटी सेंटर तक चार मार्गीय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलदेव नगर से हंडेसरा तक मौजूदा नेशनल हाईवे- 72 को फोर लेने बनापने और ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट के विकास के माध्यम से अंबाला से पंचकूला तक नया नए 4/6 लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारा विकसित होगी। इस राजमार्ग के निर्माण से अंबाला और पंचकूला/चंडीगढ़ के बीच एक सीधा और निर्बाध संपर्क स्थापित होगा।

विज ने कहा कि सामरिक महत्व व आर्थिक दृष्टि को देखते हुए अंबाला की पंचकूला/चंडीगढ़ के बीच इस प्रकार की निर्बाध कनेक्टिविटी स्थापित करना भी आवश्यक है। इस राजमार्ग के निर्माण से न केवल हरियाणा को बल्कि राज्य के साथ लगते पंजाब व हिमाचल प्रदेश तथा चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी को भी मजबूती प्रदान होगी। विज ने बताया कि राजमार्ग के निर्माण से स्थानीय वाणिज्य, व्यापार, पर्यटन और संबंधित उद्यमों को भी बढावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर सृजित होंगें।

Advertisement

विज ने बताया कि अंबाला में तैयार किए गए डोमेस्टिक एयरपोर्ट के सामने अंबाला-साहा सडक के इंदिरा चौक से जीटी रोड, जग्गी सिटी सेंटर तक चार मार्गीय बनाकर सुदृढ़ किया जाएगा। इस राजमार्ग के निर्माण के लिए भी विज द्वारा पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखा था। केंद्रीय स्तर पर इस राजमार्ग के निर्माण के लिए भी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Advertisement
Advertisement