अंतर-विश्वविद्यालय मुक्केबाजी में रजत विजेता दक्ष को किया सम्मनित
भिवानी, 7 जनवरी (हप्र) : जीवन के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे एकाग्रता से कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ें। पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाने में वैश्य महाविद्यालय के खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका रही है। यह बात वैश्य महाविद्यालय में महाविद्यालय के छात्र दक्ष द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 92 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर महाविद्यालय लौटने पर उसे सम्मानित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कही। छात्र दक्ष की इस सफलता पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान अजय गुप्ता उपप्रधान सुरेश गुप्ता, महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला,कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ, ट्रस्टी विजयकिशन अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल एवं स्टाफ सदस्यों ने उसे बधाई दी।