नारनौल, 24 जनवरी (हप्र)इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा के.एल.पी. कॉलेज रेवाड़ी में अंतरविश्वविद्यालय कोर्फबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में यदुवंशी डिग्री कॉलेज नारनौल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। टीम की उपलब्धि पर संस्था की निदेशिका सुरेश यादव व डॉक्टर प्रदीप यादव ने खिलाड़ियों को प्रेरणा युक्त विचारों से प्रेरित किया। प्रधानाचार्य बजरंग लाल व उप प्रधानाचार्या सोनल यादव ने सभी खिलाड़ियों व उपस्थित विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को मिठाइयां बांट कर शुभकामनाएं प्रेषित की। यदुवंशी एजुकेशन ग्रुप के चैयरमैन व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और मेहनत करने की प्रेरणा दी।