अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का सीएम करेंगे शुभारंभ : धुम्मन सिंह किरमच
यमुनानगर, 9 जनवरी (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमिच ने आदिबद्री स्थित टूरिस्ट काम्प्लेक्स में अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया और सरस्वती महोत्सव को भव्य ढंग से मनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का शुभारम्भ 29 जनवरी को होगा और 2 फरवरी को सरस्वती तीर्थ पिहोवा में संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि सरस्वती सरोवर पर 31 कुंडीय हवन यज्ञ, श्लोक उच्चारण, आरती होगी। विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सरस्वती पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। स्कूली स्तर के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वैदिक सरस्वती 6 हजार ईसा पूर्व उत्तर-पश्चिम भारत की पवित्र नदी थी, जो 3000 ईसा पूर्व में लुप्त हो गई थी। बैठक में हरियाणा विद्युत रेगुलेटरी कमिशन के सदस्य अधिवक्ता मुकेश गर्ग,उपमंडल अधिकारी बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के एक्सईएन नितिन भट्ट मौजूद रहे।