For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंतरिक्ष टावर सोसायटी की वाहन पार्किंग का ठेका प्राइवेट संचालक को देने का विरोध, विधायक को सौंपा ज्ञापन

05:10 AM Mar 03, 2025 IST
अंतरिक्ष टावर सोसायटी की वाहन पार्किंग का ठेका प्राइवेट संचालक को देने का विरोध  विधायक को सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी के सेक्टर-4 स्थित निवास पर विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए अंतरिक्ष टावर सोसायटी के लोग। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 2 मार्च (हप्र)गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी सिटी की अंतरिक्ष टावर सोसायटी के निवासियों ने रविवार को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर प्राइवेट संचालक को सोसायटी की पार्किंग का ठेका दिए जाने पर विरोध जताते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। विधायक को सौंपे गए मांग-पत्र में निवासियों ने बताया कि सोसायटी परिसर में किसी व्यक्ति को प्राइवेट पार्किंग का ठेका दे दिया है। इसके चलते सोसायटी में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Advertisement

उन्होंने बताया कि ठेका लेने वाले व्यक्ति ने बड़े-बड़े बेरिकेड्स लगाकर मनमर्जी शुरु कर दी है। इतना ही नहीं इस प्रकार की पार्किंग में गलत कार्य भी होते हैं, जिससे यहां के निवासियों में डर का माहौल है। उन्होंने विधायक से निवेदन किया कि वे मध्यस्थता करते हुए उनकी इस समस्या का समाधान निकालें। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले से जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को भी अवगत करा दिया गया है। इस मौके पर संदीप सिंह, गुरदयाल सिंह, अरविंद कुमार, राजीव कुमार, दिनेश कमार, एसपी यादव, देशराज चौधरी, अनिल कमार, यादराम यादव, जसवंत समेत अनेक सदस्यगण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement