पंचकूला, 1 मार्च (हप्र) मेयर कुलभूषण गोयल और अंजू गोयल ने शनिवार को अमरावती में स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के 5वें संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण किया। हरियाणा खेल कल्याण संघ महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार ट्राईसिटी और उत्तर भारत की कुल 10 टीमों ने टूर्नामेंट में भागीदारी की पुष्टि की है। ट्रॉफी ट्राईसिटी के 4 क्रिकेट मैदान में बाबा बालकनाथ क्रिकेट मैदान, कैंबवाला, चंडीगढ़, जेपीएसए क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी और चैंप्स क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला में खेली जाएगी। जबकि फाइनल मैच 8 अप्रैल को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में खेला जाएगा। सभी मैच लाल गेंद और सफेद ड्रेस के साथ खेले जाएंगे। सभी मैच 30 ओवर के खेले जाएंगे और प्रत्येक टीम 4 लीग मैच खेलेगी।