मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंडर-13 मुकाबलों में चित्रांशु विजेता

12:56 PM Sep 07, 2021 IST

मोहाली, 6 सितंबर (निस)

Advertisement

मोहाली जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से सेक्टर-78 स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला मोहाली सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप करवाई गई। अलग-अलग आयु वर्ग में करवाए फाइनल मैच में जीत हासिल करने वाले विजेता खिलाड़ियों को एसोसिएशन के प्रधान एके कौशल, हरकीरत सिंह और अन्य सदस्यों ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के महासचिव परमिंदर शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में अंडर-11 लड़कों के सिंगल मुकाबलों में साहिबजीत और लड़कियों में प्रांजल कटारिया, अंडर-13 सिंगल लड़कों में चित्रांशु धवन और लड़कियों में रीत तो अंडर-13 डबल में चित्रांशु धवन व प्रभअसीस विजेता रहे। वहीं, अंडर-15 लड़कियों में सारा सूद विजेता रहीं। अंडर-15 लड़कों के डबल मुकाबलों में चित्रांशु धवन और आदित्य और मिक्स डबल में गुनिका और आदित्य विजेता रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अंडर-13चित्रांशुमुकाबलोंविजेता