मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंडरपास निर्माण को लेकर कुमारी सैलजा ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र

05:58 AM Feb 12, 2025 IST
सांसद कुमारी सैलजा

फतेहाबाद ,11 फरवरी(हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जीटी रोड स्टोन नंबर 132-133 के बीच माजरा रोड फतेहाबाद पर और हिसार-सिरसा सीएच नंबर 221 700 पर अंडरपास का निर्माण करवाया जाए। इन स्थानों पर बने कट के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और जानमाल का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि अंडरपास बनने से लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Advertisement

सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के जिला फतेहाबाद के कुछ गांवों के सरपंचों और प्रमुख नागरिकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 माजरा रोड फतेहाबाद पर अंडरपास बनाने के लिए उन्हें मांगपत्र सौंपा है। माजरा रोड नेशनल हाइवे को फतेहाबाद शहर से जोड़ने का सबसे नजदीकी रास्ता है। इस रास्ते पर 17 गांव पड़ते हैं, माजरा रोड पर एक कट बना हुआ है, जहां पर अंडरपास न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसे में उक्त कट को बंद करके अंडरपास बनाया जाए।

इसके साथ ही हांसपुर-नागपुर बाईपास एनएच-9 संघर्ष समिति की ओर से भी मांग की गई है कि हिसार-सिरसा एनएच-9 पर पर अंडरपास का निर्माण करवाया जाए। यहां भी एक कट है,जहां से एक लिंक रोड नयी अनाजमंडी से दौलतपुर-हिजरावा कलां की ओर जाती है, इस रोड से 15-20 गांंव जुड़े हुए हैं, फसल कटाई के समय अधिक भीड़ रहने से हादसे होते रहते है। इन्हें रोकने के लिए उक्त स्थान पर अंडरपास का निर्माण जरूरी है।

Advertisement

सांसद सैलजा ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त दोनों ही स्थानों पर अंडरपास का निर्माण करवाया जाए।

 

Advertisement