मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंकुश मिगलानी बने रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन

05:00 AM Dec 03, 2024 IST
चंडीगढ़ में सोमवार को रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन का कार्यभार संभालते अंकुश मिगलानी।
चंडीगढ़, 2 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसायटी के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने सोमवार को चंडीगढ़ में अपना कार्यभार संभाल लिया। सोसायटी के राज्य महासचिव डॉ़ मुकेश अग्रवाल ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करवाया। गुरुग्राम निवासी अंकुश मिगलानी लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तीन वर्षों के लिए वाइस चेयरमैन पद पर उनकी नियुक्ति की है।
Advertisement

इस दौरान रेडक्रास के राज्य महासचिव डॉ़ मुकेश अग्रवाल ने वाइस चेयरमैन को सोसायटी की गतिविधियों बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हरियाणा रेडक्रास सोसायटी रक्तदान शिविर से लेकर जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। रेडक्रास की ओर से नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

साथ ही, आपदा और अन्य राजकीय कार्यक्रमों में रेडक्रास के वालिएंटर पूरी तन्मयता के साथ सहयोग करते हैं। रेडक्रास के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने कहा कि वे रेडक्रास की गतिविधियों के साथ आमजन और सामाजिक संस्थाओं को जोड़ेंगे और पूरे स्टाफ के साथ मिलकर काम किया जाएगा। इस मौके पर संयुक्त सचिव अनिल कुमार जोशी, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी रोहित शर्मा, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, प्रचार अधिकारी विजय कुमार, अधीक्षक दीपक नासा, रिलिफ अधिकारी सर्वजीत सिंह, लेखा अधिकारी मीनाक्षी खन्ना, विनीत गाबा, अनुपम मैसान, सुमन बाला, डिम्पल, अनिल कुमार, नरेश कुमार, सुनील पहाड़िया भी मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement