होली मिलन में खूब उड़े अबीर गुलाल, होली के रंग में रंगे लोग
सोनीपत, 13 मार्च (हप्र)
पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं नवनिर्वाचित मेयर राजीव जैन ने बृहस्पतिवार को एक निजी गॉर्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें खूब अबीर गुलाल उड़े। हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आया। समारोह में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। राजीव जैन ने कहा कि मेयर पद की जीत ने होली का उत्साह दोगुना कर दिया है। कविता जैन व राजीव जैन ने कार्यकर्ताओं को गुलाल का तिलक लगाकर राज्य की उन्नति की कामना की। कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भारी संख्या में पहुंच कर समारोह में हिस्सा लिया। सभी ने पूरे उत्साह के साथ एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। समारोह में प्रसिद्ध भजन गायक विकास कुमार द्वारा गए भजनों पर कार्यकर्ता जमकर नाचे और गायक नितिन मुकेश की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विदित हो कि जैन दंपति पिछले कई वर्षों से शहरवासियों के साथ सामूहिक रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन करते रहे हैं।
मेयर चुनाव जीतते ही एक्शन मोड में राजीव जैन... रात में शहर के सफाई कार्यों का लिया जायजा
सोनीपत (हप्र) : मेयर चुनाव जीतने के बाद बुधवार देर रात भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव जैन एक्शन मोड में दिखाई दिए। सोनीपत निगम के नये मेयर के रूप में उन्होंने रात में होने वाली सफाई कार्यों का जायजा लिया और इस दौरान सफाईकर्मियों को भरोसा दिया कि प्रदेश सरकार उनके हितों का पूरा ख्याल रखेगी। नवनिर्वाचित मेयर राजीव जैन ने रात करीब साढ़े 11 बजे कच्चे क्वार्टर, महलाना रोड, रोहतक रोड, सुभाष चौक समेत शहर के विभिन्न मोहल्लों व बाजारों में रात में होने वाले सफाई कार्यों का जायजा लिया। देर रात सफाईकर्मी नये मेयर राजीव जैन को अचानक अपने बीच पाकर अचरज में दिखे। सफाईकर्मियों ने राजीव जैन को भारी मतों से चुनाव जीतने पर बधाई भी दी। साथ ही भरोसा दिलाया कि सोनीपत को स्वच्छ व सुंदर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। राजीव जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी सफाईकर्मियों के हितों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने शहर की सफाई के काम का खत्म हुआ ठेका आगे बढ़ाते हुए 31 अगस्त तक की मंजूरी दी है। नये टेंडर में 50 फीसदी का इजाफा किया गया है। अब निगम क्षेत्र के सफाई कर्मियों को वेतन के लिए बार-बार आंदोलन नहीं करना पड़ेगा।