लखनऊ, 13 मार्च (एजेंसी)उत्तर प्रदेश में होली के मौके पर शांति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस वर्ष होली 14 मार्च यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के साथ पड़ रही है, जिसके मद्देनजर पुलिस और नागरिक प्रशासन दोनों ने पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर मिश्रित (हिंदू-मुस्लिम) आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने व्यापक सुरक्षा योजना लागू की है। उन्होंने बताया कि गश्त बढ़ाना, निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना और संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान देना जैसे कदम उठाये गये हैं। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने, 'राज्य भर में पुलिस प्रशासन होली के त्योहार के लिए तैयार है। राज्य भर के सभी जिलों में शांति समिति और स्थानीय प्रशासन की कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं।' उन्होंने कहा, 'यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाएं और पुलिस किसी को भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की इजाजत नहीं देगी।' संभल में एक पुलिस अधिकारी की होली पर टिप्पणी के बाद काफी बहस छिड़ी हुई है। संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने सुझाव दिया कि होली के रंगों से असहज महसूस करने वाले लोग उस दिन घर में रहें। होली वर्ष में एक बार मनाई जाती जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है।' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारी के बयान का बचाव करते हुए त्योहार के दौरान आपसी सम्मान का आह्वान किया। योगी ने कहा, “हमें त्योहारों के दौरान एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। हर शुक्रवार को नमाज अदा की जाती है लेकिन होली वर्ष में एक बार ही आती है।