होडल, 6 जुलाई (निस)क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार रखने और बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सबसे पहले उजीना ड्रेन के पास खड़े कुणाल पुत्र सुबे सिंह निवासी रोहता पट्टी, होडल को एक देसी कट्टा और 5 कारतूस सहित गिरफ्तार किया।पूछताछ में कुणाल ने बताया कि उसने यह हथियार दो अलग-अलग सप्लायरों से खरीदे हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले सोर्स लोकेश पुत्र खिलोनी निवासी राबिया पट्टी, होडल और दूसरे सोर्स श्याम पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी जैनपुर, थाना हथीन (पलवल) को भी काबू कर लिया। नों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।