बाबैन, 6 जुलाई (निस) कालेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र भेज दिया। पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। राजस्थान के अलवर के गांव हुडिया के रहने वाले सत्यपाल यादव ने बताया कि उसकी बेटी प्रिया उर्फ काव्या (20) बाबैन के प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मेसी की थर्ड ईयर की छात्रा थी। 5 जून देर शाम उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी काव्या की मौत हो गई है। उसने अपने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। उसकी बेटी उनसे घर के नजदीक कॉलेज बदलने के लिए कह रही थी। थाना बाबैन के प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है।