For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हॉकी : यूरोप दौरा 8 से, 20-सदस्यीय भारत-ए टीम का ऐलान

05:10 AM Jul 02, 2025 IST
हॉकी   यूरोप दौरा 8 से  20 सदस्यीय भारत ए टीम का ऐलान
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 जुलाई (एजेंसी)
हॉकी इंडिया ने 8 से 20 जुलाई तक आठ मैचों के यूरोप दौरे के लिये 20 सदस्यीय भारत-ए पुरुष टीम का ऐलान किया। यहां जारी एक बयान में हॉकी इंडिया ने कहा कि भारत-ए टीम फ्रांस, आयरलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी जबकि इंगलैंड और बेल्जियम के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है।
हॉकी इंडिया ने कहा,‘इन मैचों से भारतीय हॉकी की प्रतिभाओं के पूल की गहराई और तैयारी का पता चलेगा। वे सीनियर टीम के लिये भी पूल का हिस्सा बन सकेंगे।’ भारत-ए टीम की कमान संजय के हाथ में होगी जबकि एम. रबिचंद्र सिंह उपकप्तान होंगे। भारतीय राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच शिवेंद्र सिंह ए टीम के कोच होंगे जो आठ जुलाई को आयरलैंड से पहला मैच खेलेगी।

Advertisement

टीम :

गोलकीपर : पवन, मोहित एच. शशिकुमार, डिफेंडर : प्रताप लाकड़ा, वरूण कुमार, अमनदीप लाकड़ा, प्रमोद, संजय (कप्तान), मिडफील्डर : पूवन्ना चंदुरा बॉबी, मोहम्मद राहील मौसीन, एम रविचंद्र सिंह, विष्णुकांत सिंह, प्रदीप सिंह, राजिंदर सिंह, फॉरवर्ड : अंगदबीर सिंह, बॉबी सिंह धामी, मनिंदर सिंह, वेंकटेश केंचे, आदित्य अर्जुन लाठे, सेल्वम कार्ति, उत्तम सिंह, स्टैंडबाय : अंकित मलिक, सुनील जोजो, सुदीप चिरमाको।

Advertisement
Advertisement
Advertisement