रेवाड़ी, 12 मार्च (हप्र)बेंगलुरु में आयोजित 45वें ऑल इंडिया मास्टर्स नेशनल गेम्स में हैमर थ्रो में एएसआई रचना ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने उन्हें अपने कार्यालय में बधाई दी और इसी प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले भी एएसआई रचना ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में बॉक्सिंग में 3 बार गोल्ड और 4 बार सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। वहीं हरियाणा पुलिस गेम में हैमर थ्रो में 6 बार गोल्ड मेडल मेडल जीत चुकी हैं।एएसआई रचना आगामी दिनों में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी हैं। कसौला थाने में जांच अधिकारी के रूप में तैनात एएसआई रचना पुलिस खेलों में अपना जौहर दिखाती रही हैं। एसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि एएसआई रचना ने सिल्वर मेडल जीतकर रेवाड़ी पुलिस को गौरवान्वित किया है। एएसआई रचना की तरह पुलिस विभाग के दूसरे जवानों को भी खेलों में भाग लेना चाहिए।