हूती विद्रोहियों ने किया अमेरिकी ड्रोन गिराने का दावा
05:23 AM Apr 02, 2025 IST
Advertisement
दुबई, 1 अप्रैल (एजेंसी)
यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी का एक और ‘एमक्यू-9 रीपर ड्रोन’ गिराने का मंगलवार को दावा किया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हूतियों और उनके मुख्य संरक्षक ईरान का चेतावनी जारी करने के बीच हूती विद्रोहियों ने मारिब प्रांत में अमेरिकी ड्रोन गिराने का दावा किया है। मारिब प्रांत एक महत्वपूर्ण इलाका है, क्योंकि यहां तेल व गैस के बड़े अड्डे हैं जो अब भी यमन की निर्वासित केंद्रीय सरकार के सहयोगियों के नियंत्रण में है। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में आग की लपटें नजर आ रही हैं। हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता ने रिकॉर्ड वीडियो संदेश में ‘एमक्यू-9 ड्रोन’ को गिराने का दावा किया।
Advertisement
Advertisement