हुड्डा सरकार में भर्ती 977 जेबीटी शिक्षकाें पर दर्ज केस वापस
चंडीगढ़, 13 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा में अप्रैल, 2009 में चयनित 977 जेबीटी टीचर्स को सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने इन सभी शिक्षकों पर दर्ज एफआईआर को वापस ले लिया है। हुड्डा सरकार के दौरान के इन शिक्षकों का मामला फिजिकल वेरिफिकेशन का था।
गौर हो कि करीब 9500 जेबीटी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया वर्ष 2011 में पूरी हुई थी। इसमें चयनित 1448 शिक्षकों की नियुक्ति संदिग्ध निकली। मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा जिसके बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। अदालत के आदेश पर राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो और मधुबन स्थित फारेंसिक लैब में मामले से संबंधित शिक्षकों के हस्ताक्षर और अंगूठे के निशानों की फारेंसिक जांच करवाई गई। फिजिकल वेरिफिकेशन में 977 जेबीटी शिक्षकों की रिपोर्ट सही आई है। इस पर इन शिक्षकों को राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने इनके खिलाफ केस वापस लेने का आदेश जारी किया। इसके बाद इन शिक्षकों के सभी भत्ते व अन्य सुविधाएं भी बहाल कर दी जाएंगी। स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के सचिव डॉ. विवेक अग्रवाल की ओर से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सरकार के फैसले से अवगत करा दिया गया है। केस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।