हिसार के स्वर्णिम आकाश में उड़ी विकास की उड़ान : सावित्री जिंदल
हिसार, 14 अप्रैल (हप्र)
हिसार की विधायक सावित्री जिंदल ने कहा कि आज हिसार के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का भव्य उद्घाअन किया। यह उपलब्धि को हिसार की जनता के लिए एक अनुपम उपहार है। विधायक ने कहा कि आज हिसार ने विकास के आकाश में एक नई उड़ान भरी है। यह सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं बल्कि हमारे सपनों और आकांक्षाओं का प्रतीक है। अब हिसार से अयोध्या की पवित्र भूमि तक की यात्रा मात्र दो घंटों में संभव होगी और वह भी जनसामान्य की पहुंच में आने
वाली दरों पर।
प्रधानमंत्री ने प्रदेश को दिया तोहफा : आशा खेदड़
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने व अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को झंडी दिखाकर रवाना किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पहला एयरपोर्ट मिलना प्रदेश के लिए स्वर्णिम पल है और हर नागरिक के लिए खुुशी की बात है। डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से उड़ान को झंडी दिखाकर जहां प्रदेश को तोहफा दिया है वहीं विपक्ष को भी करारा जवाब दिया है। जो विपक्ष कह रहा था कि यहां से हवाई जहाज नहीं उड़ेगा, वे इन हवाई जहाजों का शेड्यूल देखकर आने-जाने वाले यात्रियों से पूछ सकते हैं कि हवाई जहाज उड़ा या नहीं। उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डा शुरू होने के साथ ही विपक्ष को करारा जवाब मिल गया है, अब विपक्ष को चाहिए कि वह नकारात्मक राजनीति छोड़कर सकारात्मक कार्यों में सरकार का सहयोग करे।