हिमाचल रोडवेज बदलेगा एक हजार पुरानी बसें : अग्निहोत्री
शिमला, 12 मार्च (हप्र)
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि एचआरटीसी इस वर्ष के अंत तक एक हजार पुरानी बसों को बदलकर उनके स्थान पर नई बसों की खरीद करेगी। इसके तहत छह सौ बसों की खरीद का ऑर्डर जारी कर दिया है। इनमें 327 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। वे बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक रणधीर शर्मा मूल और बिक्रम ठाकुर और डॉ. हंसराज अनुपूरक के सवालों का जवाब दे रहे थे।
अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी में 1500 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने की योजना है। इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार से भी उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए जिस कंपनी से बात चल रही है, वह 10 सालों तक बसों का रखरखाव करेगी। उन्होंने कहा कि एक बस की कीमत 1.25 करोड़ रुपए के करीब है।
अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी टाइप-टू इलेक्ट्रिक बसों की खरीद भी कर रही है और राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के मद्देनजर एचआरटीसी इसमें कुछ बदलाव करना चाह रही थी, लेकिन केंद्र ने इसके लिए इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा वे इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से भी मिले थे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अधिकार राज्य सरकारों के पास नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों की खरीद और चार्जिंग स्टेशन के लिए नाबार्ड की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी 327 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी।