नाहन, 3 जून (निस)हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के जिला सिरमौर से कोरोना का पहला मामला मिला है। 82 साल की महिला डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में कोरोना पॉजिटिव आई है। जुकाम बुखार और बीपी की समस्या से जूझ रही महिला को उपचार के लिए नाहन लाया गया था। इस दौरान उसका रेपिड टेस्ट लिया, जिसमें वह पॉजिटिव मिली। हालांकि, डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन उसने दाखिल होने से इनकार कर दिया। लिहाजा, डॉक्टरों ने महिला को जरूरी उपचार और दवाइयां देने के बाद घर भेजा है। इसके साथ साथ महिला के परिजनों को उन्हें होम आइसोलेट में रखने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि एक दो दिन के भीतर सराहां अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर भेजी जाएगी और पूरे परिवार के सैंपल लिए जाएंगे।बी.एम.ओ. डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला अभी रेपिड टेस्ट से कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए मंडी भेजा जाएगा। इसके बाद कोरोना के वेरिएंट की सही जानकारी मिल पाएगी।