शिमला (हप्र) : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी। बजट सत्र के दौरान पेश होने वाले बिलों को मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त शिमला के विकासनगर में हिमुडा की तरफ से व्यवसायिक परिसर निर्माण को अनुमति भी प्रदान की जा सकती है। इस परिसर के निर्माण के लिए नगर निगम ने नक्शा पास कर दिया है। अब हिमुडा ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की परमिशन सरकार से मांगी है। विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले अन्य प्रस्तावों के आधार पर भी बैठक में निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में शिक्षा निदेशालयों के पुनर्गठन और नए पंचायतों के गठन संबंधी विषय भी चर्चा के लिए आ सकता है।